Kullu-Manali घूमने आए पर्यटकों को पांच दिनों के बाद आखिर शुक्रवार को Atal Tunnel Rohtang के साथ Lahaul की वादियों को निहारने का मौका मिला। सुबह के समय केवल Sissu के लिए वाहन छोड़े गए थे। ऐसे में Koksar पंचायत के स्थानीय कारोबारियों को निराशा हुई, लेकिन स्थानीय महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर साढ़े ग्यारह बजे के बाद Police प्रशासन ने सैलानियों को Lahaul के किसी भी भाग में जाने की छूट दे दी। Sissu के नर्सरी पार पलमधारा के पास सैलानियों ने साहसिक खेलों का भी आनंद लिया। North Portal के पास भी ट्यूब स्लाइडिंग का लुत्फ उठाया। यहां स्कीइंग का भी आनंद लिया। Kullu से Lahaul के लिए शुक्रवार से बस सेवा भी शुरू हो गई है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन ने बिना Covid Test के मजदूरों के घाटी में आने पर रोक लगाई है।